Sultanpur News: पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sultanpur Police: इस मामले में तहरीर दर्ज कर शिनाख्त के आधार पर आरोपी प्रीतम पांडेय और अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए गए हैं.
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीती रात दो युवकों को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. केवल 4 घंटे के भीतर ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं दोनों घायलों का अभी भी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.दरअसल, बीती शाम कुड़वार थानाक्षेत्र के कौड़ियारा गांव में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने दो युवकों धर्मेंद्र और अर्जुन को गोली मार दी थी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
घटना की जानकारी लगते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे. वहीं गोली लगने से घायल अर्जुन और धर्मेंद्र को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होता देख दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. इस घटना के बाद एसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस की चार टीमें गठित कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पहले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और चार घण्टे के भीतर ही घटना में शामिल प्रीतम पांडेय और अभय यादव को गिरफ़्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद कर ली है.पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना शाम के करीब साढ़े सात बजे के आसपास मिली. जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी, दोनों घायलों को इलाज के लिए केजीएम रेफर कर दिया गया था.
इस मामले में तहरीर दर्ज कर शिनाख्त के आधार पर आरोपी प्रीतम पांडेय और अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए गए हैं. इस मामले में चार घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी और बेहतर पुलिसिंग के लिए संबंधित टीमों को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें:-