UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में पुलिस ने सर्विलांस (Police Surveillance) के जरिए 7 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में लूट गए जेवरात, मोटरसाइकिल और असलह बरामद किए हैं. सभी बदमाश आसपास के जिले के रहने वाले हैं. यह मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के ईशीपुर गांव का है.


पुलिस को अपने मुखबिर से जानकारी मिली कि लुटेरे ईशीपुर गांव के अंडरब्रिज के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं जिस पर हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर 7 बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास 4 अवैध असलह, 6 कारतूस, 2 खोखा बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने 4 मोटरसाइकिल और अलग-अलग वारदातों में लूटे गए 4 मंगलसूत्र, सोने की 2 चेन, 3 अंगूठी और कान की बाली सहित कई जेवरात बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश आजमगढ़, जौनपुर और प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और इन सभी पर कई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.


UP की राजनीति में अब 'गमछा' बीते दिनों की बात, टोपी की बढ़ी अहमियत, जानिए- इसके पीछे की वजह


लुटेरों ने सुनार से कर रखी थी सांठगांठ


पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 मई को थाना चांदा क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक दंपत्ति से सोने की चेन और बाली छीन ली गई थी. फिर 11 मई को एक घटना हुई. दोनों घटनाओं में जिन मोटरसाइकिलों की फुटेज सीसीटीवी के आधार पर मिली थी, उन मोटरसाइकिलों को ट्रेस करते हुए इस गैंग का भांडा फूटा. इस पूरे गैंग में कुल आठ लोग शामिल थे. इसमें एक सुनार है जो इनके लूट का सारा सामान खरीदता था और उसके बदले में उनको पैसा देता था. उन्होंने बताया कि जब्त 4 मोटरसाइकिल कानपुर देहात से चोरी हुई. मोटरसाइकल का नंबर बदल कर गैंग के सदस्य लूट के लिए निकलते थे. सभी के खिलाफ 15-20 मामले दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें -


UP Weather Forecast: यूपी में 'गर्मी की लहर' से हाल बेहाल, आज भी चलेगी 'लू', जानें- कब से होगी बारिश