UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से कार्बाइन,पिस्टल,तमंचा सहित भारी मात्रा में कारतूस, लूटे गए सोने के आभूषण और नगद बरामद किए हैं.  पकड़े गए 5 बदमाश पड़ोसी जिले जौनपुर के जबकि एक बदमाश सुल्तानपुर का रहने वाला है. मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार सुबह कुछ बदमाश अत्याधुनिक असलहे के साथ कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव के प्रधान राज नारायण यादव की हत्या करने जा रहे हैं. उनके पास लूट के आभूषण भी हैं.जिसपर हरकत में आई पुलिस ने दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कैथीजलालपुर मोड़ पर घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार छह बदमाशों को पकड़ लिया. 


ग्राम प्रधान की इसलिए करने गए थे हत्या


इस घटना में दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर के सरपतहा गांव के रहने वाले इंद्रेश तिवारी, दीपांकल उर्फ हिमांशु तिवारी, मनीष तिवारी, चित्रेश तिवारी शामिल है जबकि सिंटू मिश्रा उर्फ सनकी जौनपुर के सरायख्वाजा और अमूल सिंह उर्फ रवि सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव का बताया जा रहा है.  पुलिस ने बताया कि इंद्रेश तिवारी 2020 में रवनिया पश्चिम लाल सिंह के भठ्ठे पर रहता था. लाल सिंह और इसी गांव के रहने वाले राज नारायण यादव के बीच चुनावी रंजिश थी जिसमें इंद्रेश ने राज नारायण पक्ष के दो लोगों की हत्या कर दी थी और लालसिंह के परिजनों के साथ जेल में बंद था. इंद्रेश जमानत पर छूटा हुआ था.


Aligarh News: यूपी सरकार के निर्देश के बाद अलीगढ़ में शुरू हो गया मदरसों का सर्वे, प्रबंधकों से पूछे गए ये सवाल


ढाई साल बाद जेल से छूटा था मास्टरमाइंड इंद्रेश


इधर केस की पैरोकारी प्रधान राज नारायण यादव लगातार कर रहे थे. लिहाजा जेल में बंद लाल सिंह के बेटे लिटिल सिंह उर्फ चंद्रभूषण सिंह के साथ मिलकर इंद्रेश ने राज नारायण यादव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसी योजना के तहत पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी और उसी आधार पर छह लोगों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है. इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. इनका मुख्य सरगना इंद्रेश तिवारी है जिसके ऊपर पहले से भी लूट और हत्या के मुकदमे हैं और वह ढाई साल बाद जेल से छूटा था. 


Kanpur: पालतू कुत्तों के अटैक से अलर्ट हुआ नगर निगम, कानपुरवासियों के लिए शुरू किया यह खास अभियान