UP News: यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर (Encounter) और उनकी संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज सुल्तानपुर (Sultanpur) में विश्वनाथ सिंह (Vishwanath Singh) उर्फ बाबा सिंह नाम के स्मैक तस्कर की 2 करोड़ 79 लाख 95 हजार की संपत्ति कुर्क (Property Attached) कर ली गई. साथ ही बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवा लिया गया. 


कभी परिवार के पास नहीं थी कोई संपत्ति


यह मामला सुल्तानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिही निदुरा गांव का है. इसी गांव का रहने वाला विश्वनाथ सिंह उर्फ बाबा सिंह स्मैक के बड़ा कारोबारी था. उस पर आरोप हैं कि वह आसपास के इलाके और जिलों में बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्करी कर नौजवानों को बर्बाद कर रहा था. जिला प्रशासन का कहना है तो उसके परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं थी, लेकिन इस धंधे में उतरते ही उसने करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित कर ली थी. साथ ही दबंगई के बल पर गांव की कई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जिसपर प्रशासन ने बाबा सिंह पर शिकंजा कंसना शुरू किया.


UP Politics: 'अखिलेश सपा का वही हाल कर रहे हैं जैसा राहुल गांधी ने ...' सपा में कलह पर बीजेपी MP राजेंद्र अग्रवाल


30 जुलाई के आदेश पर हुई कार्रवाईसर


जिलाधिकारी न्यायलय में सुनवाई के दौरान उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया. साथ ही गांव की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने भी कहा गया. इसी आदेश का पालन करवाने के लिए आज एसडीएम बल्दीराय, सीओ बल्दीराय समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जमीन पर बुल्डोजर चलवा कर उसे मुक्त करवाया गया. साथ ही करीब ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली गई. एसडीएम वंदना पांडेय ने बताया कि विश्वनाथ सिंह उर्फ बाबा के खिलाफ 30 जुलाई 2022 को आदेश पारित हुआ था. उसी के अंतर्गत अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द मिलेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, पहले चरण में खरीदी जाएंगी 35 करोड़ की मशीनें