सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने सप्ताह के अंत में लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदलकर एक बैरियर लांघने की कोशिश की. बैरियर लांघते हुए मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोके दिया. पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखकर एसपी खुश हुए और बदले में उन्हें इनाम भी दिया.


अधिकारी को पुलिसकर्मियों ने रोका
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए उन्होंने अपना भेष बदला और कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकघर चौराहे पर लगे बैरियर को लांघने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका, तो वो आगे निकलने लगे.


पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
शिवहरि मीणा ने बताया कि जब वो आगे निकलने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर रोक लिया. इतने में उन्होंने अपने चेहरे से गमछा हटा दिया. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा को इस भेष में देखकर सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए, इसके बाद तुरंत ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, गनर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में तौनात सभी आठ पुलिस कर्मियों को 2,100 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:



जानें, प्रयागराज का एक ऑटो वाला कैसे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचा रहा है?


कोरोना वायरस: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब हफ्ते में 3 दिन रहेगा लॉकडाउन