Sultanpur News: सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
![Sultanpur News: सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल Sultanpur police encounter a prize crook got shot in leg, a soldier also injured ann Sultanpur News: सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/60b6b3bdd11be65275581a6093fe4b3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना में जहां 25 हज़ार का इनामी बदमाश आशीष पाल उर्फ आशु गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक सिपाही के हाथ मे भी गोली लग गई. बदमाश की कई महीनों से पुलिस को तलाश थी. घायल बदमाश आशीष और सिपाही विक्रम बघेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के रामनगर इमिलिया गांव के पास का है. जहां पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान जब ये बदमाश रामनगर इमलिया के पास से गुजर रहे थे तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सिपाही विक्रम बघेल के हाथ में गोली लग गई और वो घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई
कई महीनों से पुलिस को थी बदमाश की तलाश
बदमाश की पहचान रामनगर इमिलिया के रहने वाले आशीष पाल उर्फ आशु के रूप में हुई. जिसपर पुलिस ने पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके साथ ही वो कई महीनों से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने सिपाही विक्रम बघेल और बदमाश आशीष पाल उर्फ आशु को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का हालचाल लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)