Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना में जहां 25 हज़ार का इनामी बदमाश आशीष पाल उर्फ आशु गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक सिपाही के हाथ मे भी गोली लग गई. बदमाश की कई महीनों से पुलिस को तलाश थी. घायल बदमाश आशीष और सिपाही विक्रम बघेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 


पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार


दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के रामनगर इमिलिया गांव के पास का है. जहां पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान जब ये बदमाश रामनगर इमलिया के पास से गुजर रहे थे तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सिपाही विक्रम बघेल के हाथ में गोली लग गई और वो घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई


कई महीनों से पुलिस को थी बदमाश की तलाश


बदमाश की पहचान रामनगर इमिलिया के रहने वाले आशीष पाल उर्फ आशु के रूप में हुई. जिसपर पुलिस ने पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके साथ ही वो कई महीनों से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने सिपाही विक्रम बघेल और बदमाश आशीष पाल उर्फ आशु को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का हालचाल लिया.  


आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी पुलिस

 

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आशीष पर लूट जानलेवा हमले सहित कुल चार आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में दर्ज हैं. इसके साथ ही ये जेल में बंद रामनगर इमिलिया के शातिर बदमाश मुन्ना सिंह के लिये काम करता रहा है. फिलहाल पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.