(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sultanpur Road Accident: सुबह चाय की चुस्की ले रहे थे लोग तभी टायर फटने से दुकान में घुसा ट्रक, 3 की मौके पर ही मौत, कई घायल
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर एक ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक दूसरे ट्रक से टकराकर चौराहे की एक दुकान में जा घुसा.
सुल्तानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कूरेभार थानाक्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर एक ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक दूसरे ट्रक से टकराकर चौराहे की एक दुकान में जा घुसा. इसी दौरान वहीं खड़ा एक टेम्पो भी इसकी चपेट में आ गया. जिस समय चाय की दुकान में ट्रक घुसा, उस समय सुबह होने के कारण लोग चाय की चुस्की ले रहे थे.
चाय की दुकान में जा घुसा ट्रक
स्थानीय लोगों के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में पवन की चाय की दुकान है. रोज की तरह बुधवार सुबह भी उसने 5 बजे के आसपास दुकान खोली. कुछ देर बाद अयोध्या की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया. ट्रक सीधे पवन की दुकान में जा घुसा. इस हादसे में कूरेभार कस्बे के रहने वाले राकेश कसौधन, राजेश अग्रहरि समेत एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दुकान में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मंगवाकर लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
Kanpur Dehat News: महिला थाना प्रभारी ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश, सामने आई ये वजह
सीपी पाठक एसडीएम सदर सुल्तानपुर ने बताया कि आज सुबह दो ट्रक आपस में टकराकर चाय की गुमटी में घुस गया. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि 1 की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई. दुर्घटना में घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मृतकों का पंचनामा भरा जा रहा है.
ये भी पढ़ें