Sultanpur Road Accident: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार-टैंकर में टक्कर, चार की मौत
Sultanpur Road Accident: पुलिस के मुताबिक कार में डीके वर्मा के साथ उनकी पत्नी सीमा, बेटा अभिज्ञान, श्याम नारायण, जय और सुप्रिया सवार थे. इसी बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और कार की टक्कर हो गई.
Road Accident in Sultanpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. जिले के दोस्तपुर थाना (Dostpur Police Station) क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर कार और टैंकर के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बलिया (Ballia) जिला के वरोवा गांव के रहने वाले डॉ. डीके वर्मा कार से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
पुलिस के मुताबिक कार में डॉ. डीके वर्मा के साथ उनकी पत्नी सीमा (35), पुत्र अभिज्ञान (10), श्याम नारायण (40), जय (14) और सुप्रिया (21) भी सवार थे. पुलिस ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और कार की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें जय और श्याम नारायण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो सुप्रिया और अभिज्ञान ने दम तोड़ दिया.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि डॉ. डीके वर्मा और उनकी पत्नी सीमा का इलाज चल रहा है. दोस्तपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोस्तपुर के थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं इस दुर्घटना की वजहों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Rahul Gandhi से पूछताछ पर अखिलेश यादव का तंज, गढ़ दी ED की नई परिभाषा, जानें- और क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)