Sultanpur Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई कार, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत
Purvanchal Expressway: सासाराम निवासी सलीम अपने साढ़े तीन महीने के बेटे का इलाज करवाने एम्स, दिल्ली गया था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर सभी वापस लौट रहे थे.

Sultanpur Road Accident: दिल्ली से बिहार के सासाराम जा रही एक कार ने सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर किनारे खड़े डंपर को पीछे से टक्कर मार दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई इस दुर्घटना में कार सवार तीन महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे.
पुलिस के अनुसार, सासाराम निवासी सलीम अपने साढ़े तीन महीने के बेटे का इलाज करवाने एम्स, दिल्ली गया था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर सभी वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों और बच्चे की भी मौत हो गई.
दुर्घटना रविवार को करीब पौने बारह बजे हुई
सुल्तानपुर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान साहिल खान (19), शाहरुख ड्राइवर (25), साइना खातून (37), जमीला और सलीम की पत्नी रुखसार (31) के रूप में हुई है. डीएम जसजीत कौर ने बताया कि दुर्घटना रविवार को करीब पौने बारह बजे हुई. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों को सूचित किया गया है. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
इससे पहले सुल्तानपुर के अखंड नगर में आमने-सामने से स्कॉर्पियो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 7 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. जानकारों के मुताबिक एक गाड़ी राम आसरे यादव की और दूसरी गाड़ी फूलपुर की थी. यह घटना ब्लॉक गेट के पास की थी. इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

