Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी की दुकान पर 28 अगस्त को डकैती हुई थी. इस मामले में एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ और यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. यह डकैती कांड में दूसरा एनकाउंटर है जिसके बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. वहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपराधियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहा है.
बाराबंकी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर कवि धर्मराज ने अपना चिर-परिचित शायराना अन्दाज दिखाया है. उन्होंने कहा, 'हमारी बात खुलेआम सुन लो. यूपी में अगर कत्ल डकौती और लूट करोगे तो पुलिस बोली की प्राण जाएंगे छूट. बहुत ही पछताओगे, रोता छोड़ परिवार नर्क सीधे जाओगे. लूंगी, तहमद या तिलक चाहे घूमो टोपी में लेकिन क्राइम छोड़-छाड़कर रहना यूपी में.'
उन्होंने आगे कहा, 'जान लो की खतरे है. अगर किया अपराध तो यूपी में कोई गुंजाश नहीं है. फिर नहीं कहना कि हमें नहीं छोड़ा.' बताया जा रहा है कि लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ अभियुक्त अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में अनुज के सिर पर गोली लगी, जबकि उसका साथी गाड़ी से कूद कर भागने में कामयाब हो गया.
कुशीनगर में जाली नोट के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सपा नेता रफी खान समेत 10 गिरफ्तार
क्या बोली पुलिस
इसके बाद पुलिस 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस से अभियुक्त को अस्पताल लेकर गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को मुर्दाघर भेज दिया है. इस पूरे मामले में उन्नाव के एएसपी अखिलेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया, '28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स से संबंधित लूट एवं डकैती के संबंध में अभियुक्तों की सोमवार को एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना अचलगंज, उन्नाव में फायरिंग हुई.'
एएसपी ने बताया, 'इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनकपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में की गई है. घायल बदमाश एक लाख रुपए का इनामी था. घायल बदमाश को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया. जिला अस्पताल में अभियुक्त को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.'