Sultanpur News: उत्तर  प्रदेश के सुल्तानपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है. सुल्तानपुर में शनिवार को दीवानी परिसर में सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष की पिटाई हो गई. बताया जा रहा है कि सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष जिस व्यक्ति की पैरवी करने गए थे, वो बाइक चोरी में पकड़ा गया था.


हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष की मानें तो जैसे ही उन्हें बाइक चोरी की जानकारी लगी वैसे ही उन्होंने चोर से किनारा कर लिया था, फिर भी उनकी पिटाई हो गई. बहरहाल पिटाई के बाद वे कोतवाली पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.


दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के दीवानी न्यायालय  परिसर का है, जहां शुक्रवार को सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा पैरवी के लिए दीवानी पहुंचे थे. इसी बीच उनके दूर के रिश्तेदार ने उन्हें फोन कर मुसीबत में फंसने की बात बताई. जिस पर सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा तुरंत मदद के लिए उनके पास पहुंचे. जब वह वहां पहुंचे तो पता लगा कि उनके रिश्तेदार बाइक चोरी में पकड़े गए हैं. लिहाजा सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस मामले से किनारा कर लिया. बाइक चोरी करने वाले व्यक्ति को लोग दीवानी के अंदर लेकर चले गए.


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इसी बीच कुछ परिचित लोगों ने इन्हें दीवानी परिसर में बातचीत के लिए बुलाया. बातचीत हो रही थी कि कुछ उग्र लोगों ने इन्हें बाइक चोर की पैरवी करने के आरोप में पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद मारने वाले लोग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा नगर कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया. इनकी माने तो चोरी की जानकारी लगते ही इन्होंने मामले से किनारा कर लिया था, फिर भी इनकी पिटाई हो गई. इनकी माने तो ये और इनकी पार्टी ऐसे लोगों की पैरवी नहीं करती है.  फिलहाल पुलिस इनका मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: यूपी में देर रात दो IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी