Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में मंगलवार को किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शव के पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों ने शव को पुलिस स्टेशन (Police Station) के सामने रख दिया और प्रदर्शन किया. जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने बुझाने के बाद शांत कराया और इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा
ये मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के बरौला गांव का है, जहां इसी गांव के रहने वाले जय उर्फ अभय यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसका शव घर के बाहर बने एक छप्पर नुमा मड़हे में लटका मिला था. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद अगले ही दिन परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. जिसकी वजह से अयोध्या प्रयागराज रोड पर जाम लग गया.
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम ने कहा कि परिजनों द्वारा जो आरोप लगाया गया था, उनकी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है, बाकी जो विधिक कार्रवाई होगी उसमें की जाएगी और सभी को समझा बुझाकर भेज दिया गया है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई होगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.