Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में मंगलवार को किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शव के पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों ने शव को पुलिस स्टेशन (Police Station) के सामने रख दिया और प्रदर्शन किया. जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने बुझाने के बाद शांत कराया और इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका. 


संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा
ये मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के बरौला गांव का है, जहां इसी गांव के रहने वाले जय उर्फ अभय यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसका शव घर के बाहर बने एक छप्पर नुमा मड़हे में लटका मिला था. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद अगले ही दिन परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. जिसकी वजह से अयोध्या प्रयागराज रोड पर जाम लग गया. 


ननिहालवालों ने लगाया गंभीर आरोप

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में ननिहाल वाले जो आरोप लग रहा है वो चौकाने वाला है. दरअसल मृतक अभय यादव के पिता की भी 2007 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद अभय के ननिहाल वालों ने उसकी मां अनीता की दूसरी शादी करवा दी जबकि अभय पिता के परिवार के साथ रहता था. ननिहाल वालों का आरोप है कि घरवाले आये दिन उसे प्रताड़ित करते रहते थे. मंगलवार को उन्होंने ही अभय के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. जिसके बाद वो गांव पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी. 


 

मृतक के ननिहाल का आरोप है कि जमीन-जायदाद के चक्कर में ही अभय की हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने मृतक के बाबा पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा. परिवार का आरोप है कि थाने की पुलिस भी आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. 
 

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम ने कहा कि परिजनों द्वारा जो आरोप लगाया गया था, उनकी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है, बाकी जो विधिक कार्रवाई होगी उसमें की जाएगी और सभी को समझा बुझाकर भेज दिया गया है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई होगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें-