Sultanpur Police Action: सुल्तानपुर में हफ्ते भर पहले हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. शातिर चोर को पकड़ने के साथ-साथ पुलिस ने उसके पास से 15 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किये. इसके अलावा पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किये गए जेवरात भी बरामद कर लिये हैं. हैरानी की बात ये है कि घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर कोई और नहीं, बल्कि घर में काम करने वाला ड्राइवर था. उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को जेल भेजा.


आरोपी 15 साल से काम करता था


दरअसल ये मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले संतोष दूबे अपने छोटे भाई कृष्ण कुमार के साथ सपरिवार हरिद्वार घूमने गए हुए थे. उन्होंने घर की पूरी जिम्मेदारी 15 वर्षों ने घर मे ड्राइवरी करने वाले राजीव मिश्रा को सौंप दी गई थी. बीते 28 दिसंबर को ड्राइवर राजीव मिश्रा ने संतोष को सूचना दी कि बीती रात कुछ बदमाश घर में घुसे और उनका हाथ पैर बांध कर घर मे रखे रुपए और जेवरात लूट ले गए. आनन फानन में संतोष ने पुलिस को सूचना दी.


लाखों का कैश और जेवरात बरामद हुआ


पुलिस ने मामले के खुलासे के लिये फोरेंसिक टीम और सर्विलांस को लगाया, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहा था. लिहाजा पूरी सुई ड्राइवर राजीव मिश्रा के ही इर्द गिर्द घूम रही थी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो उन्हें लूट की ही वारदात बताता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को साथ लेकर राजीव पड़ोस के गांव रीखपुर पहुंचा और वहीं मकान के बगल के घर में रुपये और जेवरात होने की बात बताई गई.


पुलिस ने घर से 15 लाख 67 हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र, हार, झुमकी, झाला,पायल सहित लाखों के सोने के आभूषण बरामद कर लिये. बहरहाल पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ आरोपी ड्राइवर राजीव मिश्रा को जेल भेजी है.


UP: पूर्व CM कल्याण सिंह की 91वीं जयंती, भूपेंद्र चौधरी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि