(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: चुनाव हारते ही सपा में फूट, अब इन दो मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप
Sultanpur News: सुल्तानपुर में सपा के दो नेताओं सलमान जावेद राईन और कासिम राईन ने इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि अपने नेताओं के लिए आवाज नहीं उठा सकता वो कार्यकर्ताओं के लिए क्या आवाज उठाएगा.
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन तो सुधरा लेकिन वो सत्ता की सीढियों पर नहीं चढ़ सकी. उसके बाद विधान परिषद चुनाव में भी सपा को हार मिली. वहीं लगातार दूसरी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी और मुखिया अखिलेश यादव को पार्टी के अंदर से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मुस्लिम नेता अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर करते हुए उनपर पर आजम खान की पैरवी ना करने और अनदेखी करने के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में अब पार्टी से दूरी बनाने वाले मुस्लिम नेताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सुल्तानपुर से भी समाजवादी पार्टी के दो नेताओं सलमान जावेद राईन और कासिम राईन ने इस्तीफा दे दिया है.
सलमान जावेद राईन, कासिम राईन ने छोड़ी समाजवादी पार्टी
दरअसल इस्तीफा देने वाले सपा नेता सलमान जावेद राईन लम्भुआ विधानसभा सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. वहीं क़ासिम राईन नगर पंचायत कोइरीपुर में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी थे. दोनों ने ही पत्र लिखकर पार्टी में अपने सभी पदों से इत्सीफा देने की घोषणा की है.
मुस्लिम नेताओं पर कार्रवाई पर अखिलेश चुप क्यों-कासिम राईन
दोनों ही मुस्लिम नेताओं ने अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए. पत्र लिखकर उन्होंने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने, आजम खान, नाहिद हसन और शहजिल इस्लाम पर हुई कार्रवाई के खिलाफ आवाज ना उठाने के आरोप लगाए हैं. दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव की चुप्पी को मुस्लिम विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने नेताओं के लिए आवाज नहीं उठा सकता वो कार्यकर्ताओं के लिए क्या आवाज उठाएगा.