Sultanpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन तो सुधरा लेकिन वो सत्ता की सीढियों पर नहीं चढ़ सकी. उसके बाद विधान परिषद चुनाव में भी सपा को हार मिली. वहीं लगातार दूसरी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी और मुखिया अखिलेश यादव को पार्टी के अंदर से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मुस्लिम नेता अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर करते हुए उनपर पर आजम खान की पैरवी ना करने और अनदेखी करने के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में अब पार्टी से दूरी बनाने वाले मुस्लिम नेताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सुल्तानपुर से भी समाजवादी पार्टी के दो नेताओं सलमान जावेद राईन और कासिम राईन ने इस्तीफा दे दिया है


सलमान जावेद राईन, कासिम राईन ने छोड़ी समाजवादी पार्टी 


दरअसल इस्तीफा देने वाले सपा नेता सलमान जावेद राईन लम्भुआ विधानसभा सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. वहीं क़ासिम राईन नगर पंचायत कोइरीपुर में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी थे. दोनों ने ही पत्र लिखकर पार्टी में अपने सभी पदों से इत्सीफा देने की घोषणा की है.


Bundi News: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर दर्जनों लोगों से 1.45 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, 10वीं फेल है मास्टरमाइंड


मुस्लिम नेताओं पर कार्रवाई पर अखिलेश चुप क्यों-कासिम राईन


दोनों ही मुस्लिम नेताओं ने अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए. पत्र लिखकर उन्होंने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने, आजम खान, नाहिद हसन और शहजिल इस्लाम पर हुई कार्रवाई के खिलाफ आवाज ना उठाने के आरोप लगाए हैं. दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव की चुप्पी को मुस्लिम विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने नेताओं के लिए आवाज नहीं उठा सकता वो कार्यकर्ताओं के लिए क्या आवाज उठाएगा.


UP: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'गौमूत्र में होता है गंगाजल दूर होती हैं बाधाएं, गोबर में होती हैं लक्ष्मी'