UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, बोले- कम हुए हैं कोरोना के केस
त्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से जल्द ही अब हर जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा. मंत्री ने सुल्तानपुर दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया.
![UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, बोले- कम हुए हैं कोरोना के केस sultanpur UP Health Minister Jai Pratap Singh inspected Community Health Center said Corona cases have reduced ann UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, बोले- कम हुए हैं कोरोना के केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/843c89f83981e5fdc9259637dab57dff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर दौरे पर दोस्तपुर और कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय विधायक राजेश गौतम की विधायक निधि से करीब 25 लाख का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है अब यहां के लोगों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है.
कम हुए हैं कोरोना के केस
जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से जल्द ही अब हर जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और सीएसआर का भी सहयोग लिया जाएगा. वहीं, कोरोना के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक माहीने पहले जहां करीब 38 हजार मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे, वहीं आज स्थिति काबू में हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार आज के समय में करीब 3900 कोरोना मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु दर भी काफी कम हो गई है. अब उनका पूरा फोकस सीएचसी और पीएचसी को शुरू करवाने पर है.
अलग है जमीनी हकीकत
कागजों में भले ही गांव गांव में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, निगरानी समिति और होम आइसोलेशन किट वितरण की बात सामने आती हो लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा देखने को मिल नहीं रहा है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आशा बहुओं से प्राप्त लिस्ट जिला प्रशासन के जरिए जनप्रतिनिधियों को दी जा रही और उनसे क्रॉस चेकिंग करवाने की बात कही जा रही है ताकि सच्चाई पता चल सके. लापरवाह लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने शुरू की तैयारी, बच्चों के लिए खास इंतजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)