(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sultanpur News: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भिड़े दो समुदायों के लोग, पुलिसकर्मी समेत 7 घायल, इलाके में तनाव
UP News: सीओ ने बताया, इस घटना में एक सिपाही समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं और सभी घायलों को सामुदिायक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में उपचार के लिए लाया गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा (Durga Puja immersion procession) के दौरान दो समुदायों के लोग कथित तौर पर डीजे बंद करने को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से पत्थर बाजी की गई. इस घटना में एक पुलिस कर्मी समेत छह लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजाराम चौधरी तुरंत पुलिस (Sultanpur Police) बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
पुलिस ने क्या बताया
सीओ राजाराम चौधरी ने बताया कि ‘‘बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा जब एक मस्जिद के पास पहुंची, तब अजान का समय होने का हवाला देते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा, जिसको लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया.’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में एक सिपाही समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं और सभी घायलों को सामुदिायक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में उपचार के लिए लाया गया है.
Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक
इलाके में पुलिस बल तैनात-सीओ
सीओ ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
पैदल मार्च कर रही पुलिस
बता दें कि मामूली कहासुनी के बाद लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे जिससे स्थिति बिगड़ गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इलाके में पुलिस पैदल मार्च कर रही है. खबर है कि उपद्रवियों ने हथगोले भी फेंके.
Mulayam Singh Yadav Death: जब शहीद जवानों के लिए पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लिया था ऐतिहासिक फैसला