UP: 'शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं मिलती है तो...' महाराष्ट्र में सियासी संकट पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा, Shiv Sena की नेचुरल गठबंधन बीजेपी थी. अगर शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं मिलती है तो उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो सकते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Kaiserganj BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) शविवार को सुल्तानपुर (Sultanpur) पहुंचे. इस दौरान वे दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सूर्यभान सिंह से उनका करीबी संबंध था, लिहाजा परिजनों को आश्वस्त किया कि हर सुख-दुख में वे उनके साथ खड़े हैं. वहां से निकलने के बाद सांसद पत्रकारों से रूबरू हुये.
महाराष्ट्र संकट पर क्या बोले
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) की नेचुरल गठबंधन बीजेपी थी, लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने ये गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अब अगर शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं मिलती है तो उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो सकते हैं.
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर
अग्निवीर योजना पर क्या कहा
सांसद ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मेरा समय गुजर चुका है. अगर आज भी मुझे मौका मिले तो सबकुछ छोड़कर 4 साल के लिये अग्निवीर की ट्रेनिंग लेने के लिये तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आज विश्व के कई देशों में ये योजना चल रही है लेकिन वहां केवल ट्रेनिंग ही दी जाती है, कोई पारितोषिक नहीं.
विपक्षियों पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान पारितोषिक देना ही उन्होंने भूल कर दिया. सांसद ने कहा आज लोग एनसीसी के लिये पैरवी करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जिस बड़े विजन से आये हैं विपक्षी उसी का बेजा फायदा उठा रहे हैं.