Sultanpur News: सांसद मेनका गांधी बोलीं- लोगों की सेवा करना मेरी दिनचर्या, सरकारी व्यवस्था से हम बहुत नाराज
Guru Nanak Jayanti 2022: सांसद मेनका गांधी ने कहा, जब से मैं आई हूं 50 से 60 हजार लोगों के काम हो चुके हैं. मैं जात-पात और धर्म नहीं बल्कि मुसीबत पूछकर काम करती हूं.
Uttar Pradesh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी (Sultanpur MP Maneka Sanjay Gandhi) ने सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के 553वें प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. श्रीमती गांधी ने संकीर्तन में शामिल होकर गुरुद्वारे में मत्था टेका. इसके बाद श्रीमती गांधी ने इटकौली, अलहदादपुर, गेड़ौरा, डीढग्गूपुर, सुदनापुर, बेलहरी, हयातनगर, देनवा समेत दर्जन भर गांवों में जन चौपाल के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया.
सेवा करना दिनचर्या में शामिल-सांसद
वहीं विभिन्न चौपालों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा करना मेरी दिनचर्या में शामिल है. उन्होंने कहा गांवों की ओर रूख करने से पहले आवास पर तीन-से चार सौ लोगों की समस्याओं का समाधान हाथों-हाथ करती हूं. जब से मैं आई हूं 50 से 60 हजार लोगों के काम हो चुके हैं. मैं जात-पात और धर्म नहीं बल्कि मुसीबत पूछकर काम करती हूं.
सांसद ने गुरूद्वारा में टेका मत्था
सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि, मुझे गर्व है कि मैं सिख समाज की लड़की हूं और यह एक ऐसा धर्म है जिसने कभी कोई भेदभाव नहीं किया है, सेवा भी सबसे ज्यादा यही करते हैं. सुल्तानपुर में भी सभी लोग इमानदारी से काम और सेवा करते हैं. मुझे अपने सिख भाइयों और बहनों पर बहुत गर्व है. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, यहां मच्छर से लड़ाई के लिए बहुत कम सुविधाएं इस्तेमाल हो रहीं थीं और हम सरकारी व्यवस्था से बहुत नाराज हैं. सरकार की सुविधाओं का इस्तेमाल जिला प्रशासन ने नहीं किया. अब फागिंग एवं स्वच्छता का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है
डीएपी की कमी पर क्या कहा
सुल्तानपुर में डीएपी की कमी पर श्रीमती गांधी ने कहा कि, मैंने प्रबंध निदेशक से बात की है और दो दिन के भीतर डीएपी की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. श्रीमती गांधी ने कहा कि हमने सुल्तानपुर नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. सांसद मेनका गांधी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रात्येश सिंह बंटी, समाजसेवी रिंकू शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Gorakhpur: गोरखपुर में नदी में डूबे दो बच्चे, कार्तिक स्नान के बाद पैसा ढूंढने गहरे पानी में कूदे थे