Sultanpur News: दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 32 को एक साथ भेजा सलाखों के पीछे
UP News: पुलिस ने मदरसा संचालक सहित 5 को अवैध अतिक्रमण के आरोप में नोटिस भी भेज दिया है, लाखों रुपये जुर्माने का निर्देश दिया है. वहीं कुछ लोग कार्रवाई को एकतरफा बता रहे हैं.
Uttar Pradesh News: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीते दिनों दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा (Durga Visarjan Yatra) के दौरान हुये बवाल के मामले में पुलिस (Sultanpur Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार कर एक साथ जेल भेज दिया है. साथ ही जिला प्रशासन ने इस मामले में मदरसा संचालक समेत 5 लोगों नोटिस भेजकर अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने और जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से अराजकता फैलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. हलांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर कुछ लोग सवाल भी उठाकर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं.
अराजक तत्वों ने किया था पथराव
दरअसल बीते सोमवार की रात बल्दीराय थानाक्षेत्र इब्राहिमपुर गांव में दुर्गपूजा के मद्देनजर विसर्जन शोभा यात्रा निकली हुई थी. इसी दौरान कस्बे में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. मामला इस कदर बिगड़ गया कि कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और वहां खड़ी गाड़ियों को आग लगा दिया. घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति काबू में की गई. इसी मामले में पुलिस ने 51 नामजद सहित 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
5 को अवैध अतिक्रमण का नोटिस
इसी मामले में सोमवार से लेकर आज तक बल्दीराय पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुये कस्बे में मदरसा संचालक सहित 5 लोगों को अवैध अतिक्रमण करने के आरोप में नोटिस भी भेज दिया है, साथ ही लाखों रुपये जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया है. पुलिस और प्रशासन की इसी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
लगा रहे एकतरफा कार्रवाई का आरोप
वहीं पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई को कुछ लोग एकतरफा बता रहे हैं. इनकी माने तो बवाल दोनों तरफ के लोगों ने किया लेकिन कार्रवाई एक तरफ से ही की जा रही है. इसी को लेकर दूसरे पक्ष के संभ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
मौलाना ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
वहीं जमीअतुल उलेमा ए हिन्द के मौलाना मोहतरुल इस्लाम का कहना है कि, इब्राहिमपुर वल्लीपुर में मूर्ति विसर्जन के दिन अजान के वक्त डीजे बज रहा था. विसर्जन के लिए मूर्ति जा रही थी लेकिन मस्जिद के पास रोककर एक घंटे तक डीजे बजाया गया तो उसपर लोगों ने कहा कि भाई यहां से आगे कर लो और हम लोग नमाज पढ़ लें लेकिन कोई माना नहीं और तू तू मैं मैं शुरु हो गयी, फिर पथराव शुरु हो गया और मामला बढ़ गया है.
सभी मुस्लिम लोगों पर कार्रवाई
मौलाना ने कहा कि, शुरुआत किसी भी तरफ से आती है लेकिन जब होता है तो दोनों तरफ से होता है. उसके बाद मस्जिद की चटाईयां जलाई गई, मस्जिद की टोटियां तोड़ी गई, मदरसे में भी नुकसान पहुंचाया. प्रशासन के जाने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन अब जो कार्रवाई हो रही है इसमें जो 51 लोग हैं वे सारे के सारे मुस्लिम हैं. अज्ञात लोगों को भी अरेस्ट किया जा रहा है. दोनों तरफ से कार्रवाई होनी चाहिए, हम इन्साफ चाहते हैं, एकतरफा कार्रवाई न हो, यही बात लेकर हम डीएम साहब के पास आए हैं.