Sultanpur News: सुल्तानपुर में बिल्डिंग से कूद कर महिला ने की खुदकुशी, हाथ पर लिख मां-बाप से मांगी माफी
UP News: सुल्तानपुर पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से एक महिला ने कूद कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Uttar Pradesh Suicide: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में आज पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से एक महिला ने कूद कर अपनी जान दे दी. महिला ने मरने से पहले अपने हाथ पर पेन से लिखकर अपने मां-बाप से माफी भी मांगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. यह पूरा मामला नगर कोतवाली के पुलिस लाइन का है. इसी पुलिस लाइन में आरक्षियों के रहने के लिये बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है.
मां बाप से माफी मांगी
यहां आज करीब 11 बजे इसी बिल्डिंग पर एक महिला चढ़ी और कूद गई. महिला को ऊपर से कूदता देख वहां खड़े लोग सन्न रह गए. वहां मौजूद लोगों के द्वारा आनन फानन में महिला को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहां थोड़ी ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला ने अपने हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा था, साथ ही अपने मां बाप से माफी भी मांगी. वहीं हाथ पर ही महिला ने जिला अस्पताल अमित कुमार सिंह भी लिखा हुआ है. फिलहाल महिला की पहचान विवेक नगर की रहने वाली प्रियंका सिंह के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई.
मानसिक बीमारी से पीड़ित थी मृतका
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन में एक 12 मंजिला निर्माणाधीन इमारत बन रही है, उसमें एक महिला के कुदने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. परिजनों द्वारा बताया गया है कि महिला मानसिक अवसाद में थी जिस कारण उन्होंने ये किया.
घटना से पहले मृतका ने अपने हाथ पर अस्पताल में तैनात डॉक्टर का नाम लिखा. इस पर डॉक्टर ने बताया कि वो मृतक महिला के रिश्तेदार हैं, जो अस्पताल में कार्यरत हैं. मृतका ने ऐसा इसलिए लिखा होगा ताकि अगर शिनाख्त ना हो सके तो उनसे संपर्क किया जा सके. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.