UP Heatwave: यूपी के सुल्तानपुर में सूबे के साथ साथ हीट वेब का असर शुक्रवार को देखने को मिला. यहां ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रही एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके बेटे की तबियत बिगड़ गई, जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं अस्पताल में भी लगातार हीट वेब के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं.


दरअसल, चंडीगढ़ की रहने वाली किशोरी देवी अपने बेटे प्रदीप महतो और बेटी सरिता के साथ छपरा से हरिहर एक्सप्रेस में बैठी और चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई. लेकिन वाराणसी पार करने के बाद ही किशोरी देवी और उसके बेटे प्रदीप की तबीयत बिगड़ गई. सुल्तानपुर पहुंचने पर तत्काल उन्हें सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन उतरवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन किशोरी देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्रदीप महतो की तबियत भी खराब है. 


UP Politics: पीएम मोदी की साधना पर सीएम योगी बोले- 'आपका आधार और भक्ति आपकी शक्ति'


बेटी ने बताया मां की तबीयत थी खराब
डॉक्टर की मानें तो आशंका यही है हीट वेब के चलते ये घटना हुई है. बहरहाल, पोस्टमार्टम के लिए मृतक महिला का शव भेजा जा रहा है. मृतक महिला की बेटी सरिता महतो ने कहा कि मम्मी की तबीयत खराब थी तो वो सो रही थीं. बहुत कम बात कर रही थीं. बीच-बीच में उल्टी कर रही थीं, पानी पीने के लिए उठीं फिर बेहोश हो गईं. मैं लगातार भाई को जानकारी दे रही थी, पानी पिलाया और पट्टी भी रखी लेकिन वो उठी नहीं.


जबकि सुल्तानपुर जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी एक महिला की तबीयत खराब है जिसके बाद हम पहुंचे. महिला को सीरियस बताते हुए अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल से हमें जानकारी मिली है कि महिला की मृत्यु हो गई है. उनका एक लड़का सदमे में आ गया, उसको भी रेफर कर दिया गया है. ये सभी छपरा से चंडीगढ़ की यात्रा कर रही थीं.