Lakhimpur News: लखीमपुर कांड में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में जिस सुमित जायसवाल का वीडियो वायरल हुआ था उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने सुमित जायसवाल समेत चार लोगों को उठाया है. वहीं, अंकित दास का दोस्त नन्दन सिंह और सत्यप्रकाश, स्कोर्पियो चालक शिशुपाल भी पुलिस पुलिस हिरासत में हैं. सत्यप्रकाश के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया गया.


जीप से भागते हुए वीडियो हुआ था वायरल


बता दें कि, हिंसा के वक्त थार से भागते हुए सुमित जायसवाल का वीडियो वायरल हुआ था. हिंसा के 24 घंटे बाद मीडिया के सामने सफाई देते नजर आया था. लखीमपुर मामले में थार जीप का सबसे अहम रोल रहा है. इसी जीप की चपेट में आकर चार किसानों की मौत हुई थी. इसके बाद थार से उतरकर भागते सुमित जायसवाल दिखा था और ये वीडियो कई दिन पहले वायरल हो चुका था. 


सुमित से पूछताछ के बाद कई राज सामने आएंगे


वीडियो वायरल होने के बाद से ही सुमित जायसवाल फरार चल रहा था. कई दिनों से शहर में उसकी तलाश की जा रही थी. आपको बता दें कि, अब तक पुलिस मुख्य आरोपी समेत छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इस गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि, सुमित से पूछताछ में कई राज सामने आएंगे. खासकर थार जीप को भगाने के पीछे क्या वजह हो सकती है? 


ये भी पढ़ें.


सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, BJP ने दिया था समर्थन