ग्रेटर नोएडा: हरेंद्र प्रधान (दादूपुर) मर्डर केस में सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा हुई है. इस मामले में कुल 12 बदमाशों को सजा और एक को बरी किया गया है. हरेंद्र प्रधान व उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या 8 फरवरी 2015 को नियाना गांव में हुई थी. आपसी रंजिश के की वजह से ये हत्या की गई थी.


हरेंद्र नागर 8 फरवरी की शाम ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव निवासी प्रकाश भाटी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे. उनके साथ उनका सरकारी गनर भूदेव शर्मा और एक अन्य प्राइवेट गनर भी था. जब हरेंद्र प्रधान अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. इस फायरिंग में हरेंद्र प्रधान की मौत हो गई थी, जबकि भूदेव शर्मा भी गोली लगने से शहीद हो गए थे.


हरेंद्र के परिजनों ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था


इस दौरान भूदेव ने गोली लगने के बावजूद एक बदमाश को मार गिराया था. बाद में उस बदमाश की पहचान दिल्ली निवासी जतन खत्री के रूप में हुई थी, जो एक शार्प शूटर था. इस मामले में हरेंद्र के परिजनों ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.


यह भी पढ़ें-


VDO परीक्षा रद्द होने पर बोलीं प्रियंका- सीएम साहब के प्रचार में बहार, यूपी का युवा नौकरी से बाहर