गोरखपुर: रामलीला मैदान में आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ, विजयादशमी में सीएम योगी करेंगे भगवान राम का राजतिलक
गोरखपुर में रामलीला का आयोजन 16 से 26 अक्टूबर के बीच होगा. यही नहीं, विजयदशमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आएंगे और भगवान राम की तिलक करेंगे.
गोरखपुर. गोरखनाथ रोड के मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में इस बार श्रीश्री आर्य नगर समिति की ओर से 103वीं रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर रामलीला मैदान में सोमवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयादशमी के दिन यहां पर आएंगे और भगवान श्रीराम का राजतिलक और माता सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को तिलक करेंगे. पवनपुत्र हनुमान को याद करते हुए आज यहां पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया.
16 से 26 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन
गोरखपुर के रामलीला मैदान में श्रीश्री रामलीला समिति आर्यनगर की ओर से 103वीं रामलीला का आयोजन 16 से 26 अक्टूबर तक किया जा रहा है. यहां पर सोमवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्यसभा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ला और महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती उतारी गई. इसके पश्चात पं. राम दरश शर्मा ग्रुप द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड का प्रारम्भ हुआ.
कोविड 19 के नियमों का पालन होगा
व्यापारी कल्याण बोर्ड के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और श्रीश्री आर्यनगर रामलीला समिति के महामंत्री पुष्पदंत जैन ने बताया कि इस बार श्रीश्री रामलीला समिति आर्यनगर की ओर से 103वीं रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुमति देकर दुविधा को खत्म कर दिया है. वैश्विक महामारी को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जाएगा. विजयादशमी के दिन शाम को विजयरथ गोरखनाथ मंदिर से निकलेगा.
रामलीला मैदान में रथ पर सवार होकर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद वे माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान का भी तिलक करेंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या से आदर्श रामलीला समिति को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार का मंच भी भव्य है. वे लोगों से अपील करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन में भाग लें.
मुख्यमंत्री खुद आएंगे
पुष्पदंत जैन ने बताया कि यहां पर गोरक्षपीठ से इस रामलीला का सदियों पुराना नाता है. गोरक्षपीठ के महंत दिग्विजयनाथ को उन्होंने खुद हाथी पर सवार होकर यहां आते हुए देखा है. वे 45 साल से आयोजन समिति में हैं. उन्होंने बताया कि उसके बाद कुछ वर्षों तक यहां पर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ हाथी पर बैठकर आए. उसके बाद से रथ पर सवार होकर आने का सिलसिला शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी. उन्होंने रामलीला कराने और विजयादशमी के दिन खुद आने के लिए हामी भरी है. वे यहां पर आएंगे और भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे.
पार्षद जितेन्द्र सैनी ने कहा कि कोरोना के काल में व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम की ओर से ये प्रयास किया जा रहा है कि साफ-सफाई के साथ सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किया जा सके. जिससे कि कोई भी संक्रमित नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि नगर निगम के साथ समिति के लोग भी इसमें जी-जान से जुटे हुए हैं. जिससे कि रामलीला का सफल आयोजन किया जा सके.
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल सराफ, शोभित मोहन दास, विकास जालान, दीप अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, नवोदित त्रिपाठी, जितेन्द्र सैनी, गोवर्धन सिंह, रिंकी जैन, मीरा अग्रवाल, मीरा श्रीवास्तव पार्षद, राधेश्याम श्रीवास्तव, विनय कुमार गौतम, यश जैन सहित अनेक गणमान्य की सहभागिता रही.
ये भी पढ़ें.
यूपी में 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, इन नियमों का करना होगा पालन