सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बोले- टीम आगे बढ़ चुकी है, धोनी चुपचाप ले लेंगे संन्यास
सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैं महेंद्र सिंह धोनी को टी20 विश्व कप की टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि वो चुपचाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि धोनी के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना नहीं है और टीम आगे बढ़ चुकी है। गावस्कर ने कहा कि धोनी बिना शोर मचाए बेहद शांतिपूर्वक इस खेल से विदा ले लेंगे।
धोनी ने पिछले साल जुलाई में आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उनकी नजरें आईपीएल 2020 से टीम इंडिया में वापसी पर थीं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस लीग के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है।
सुनील गावस्कर ने ये तो माना है कि वो खुद धोनी को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन साथ ही इस बात की आशंका भी जता दी कि ऐसा शायद ही हो। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैं महेंद्र सिंह धोनी को टी20 विश्व कप की टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है। धोनी उन लोगों में नहीं हैं जो बड़ी घोषणाएं करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो चुपचाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।'
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सुनील जोशी की अगुआई वाला नया चयन पैनल साफ कर चुका है कि महेंद्र सिंह धोनी को टीम में चुने जाने का आधार आईपीएल में किया गया उनका प्रदर्शन होगा। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से आईपीएल के 13वें सीजन का इंतजार है। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।