लखनऊ, एबीपी गंगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में बाबरी अस्पताल बनाने की ख़बरों का खंडन किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली जमीन पर बाबरी अस्पताल बनाने की ख़बर वायरल हो रही थी. ख़बर में डॉ. कफील खान को अस्पताल का निदेशक बनाए जाने की बात कही गई थी. अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस बात का खंडन किया है.


वक्फ बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी गलत और भ्रामक है. बोर्ड के मुताबिक जमीन पर बाबरी अस्पताल बनाने की बात फर्जी है. बता दें कि वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी गई है. शनिवार को बोर्ड की ओर से गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव के हवाले से सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल हो रही थी.


जानकारी में ट्रस्ट के महासचिव अतहर हुसैन ने पांच एकड़ में से 1400 वर्ग मीटर पर वैसी ही मस्जिद और बाकी जगह में एक बड़ा अस्पताल बनवाने की बात कही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस जानकारी को और तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. सोशल मीडिया पर इस अस्पताल का नाम बाबर के नाम पर रखने और डॉ. कफील खान को इसका डायरेक्टर बनाने की बात कही. जिसका कि बोर्ड ने खंडन किया है.



  गौरतलब है कि हाल ही में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने मस्जिद के लिए मिली जमीन पर अस्पताल बनाने की मांग की थी.


ये भी पढ़ेंः
बड़ा खुलासा: राम मंदिर भूमि पूजन वाले दिन बाबरी मस्जिद की आड़ में PFI रच रही थी दंगों की साजिश

राम मंदिर की आस में 'कलयुग की शबरी' ने 28 साल से नहीं ग्रहण किया अन्न, भूमि पूजन के दिन तोड़ेंगी व्रत