फतेहपुर बॉर्डर पर सुपारी माफिया ने जीएसटी अधिकारियों के साथ की दबंगई, जब्त ट्रक को लेकर फरार
फतेहपुर बॉर्डर पर जीएसटी विभाग द्वारा अवैध सुपारी ट्रक को पकड़े जाने के बाद सुपारी माफिया ने जीएसटी अधिकारियों पर दबंगई करते हुए अपने ट्रक को ना सिर्फ छुड़ा लिया बल्कि उसे लेकर मौके से फरार भी हो गया.
जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अब टैक्स चोरों में खलबली है. वहीं जीएसटी विभाग की बढ़ती कार्रवाई के चलते अब सुपारी माफिया उन्हें खुली चुनौती भी दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में फतेहपुर बॉर्डर पर जीएसटी विभाग द्वारा अवैध सुपारी ट्रक को पकड़े जाने के बाद सुपारी माफिया ने जीएसटी अधिकारियों पर दबंगई करते हुए अपने ट्रक को ना सिर्फ छुड़ा लिया बल्कि उसे लेकर मौके से फरार भी हो गया. इसके बाद जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत की है.
दरअसल, जीएसटी विभाग की बढ़ती कार्रवाई के बीच कानपुर फतेहपुर बॉर्डर पर पकड़े गए अवैध सुपारी ट्रक को सुपारी माफिया ने छुड़ा लिया. जीएसटी अधिकारियों को खुला चैलेंज देते हुए पकड़े गए सुपारी ट्रक को लेकर लाला जी शुक्ला नाम का माफिया फरार भी हो गया. विभाग के अधिकारियों की मानें तो जीएसटी के दो सचल दल लखनऊ आयुक्त की सूचना पर इस ट्रक को पकड़ने में कामयाब हुए थे. लेकिन माफिया पर आरोप है कि उसके गुर्गों ने उनको बंधक बना लिया और असलहों के दम पर ट्रक छुड़ाकर फरार हो गए.
सुपारी माफिया पर लगा ये आरोप
सुपारी माफिया लालजी शुक्ला पर अधिकारियों से गाली गलौज का भी आरोप लगा है. दरअसल, कार्रवाई के बाद ट्रक को कानपुर जीएसटी हेड ऑफिस लाया जा रहा था. लेकिन सुपारी माफिया ने रास्ते से गाड़ी छुड़ा ली. विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. सुपारी माफिया कानपुर का रहने वाला है. इसी के साथ विभाग के आलाधिकारी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें :-
अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का दिया निर्देश, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी