Noida News: नोएडा के सेक्टर 93A में बने सुपरटेक के ट्विन टावरों को जल्द ही गिराया जाएगा. इन्हें गिराने की संभावित तारीख 21 अगस्त तय कर दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक इन टावरों को गिराने का तारीख तय की थी. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि टावरों को ध्वस्त करने की संभावित तारीख 21 अगस्त तय कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा टावरों को गिराने के लिये दी गई डेडलाइन से पहले इन टावरों को गिराने का काम पूरा किया जाना है.


टावरों को गिराने का 88 फीसदी काम पूरा


टावरों को गिराने को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण ने मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट दी है. एडिफिस कंपनी के इंजीनियर्स ने बताया कि वे 28 अगस्त को नहीं बल्कि 21 अगस्त को ही टावरों को गिराएंगे. उन्होंने कहा कि टावरों को गिराने का 88 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इससे पहले कंपनी ने टावरों को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा समय की मांग की थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने टावर तोड़ने की तारीख को 22 मई से आगे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया था.


किसी भी नुकसान के लिए 100 करोड़ का बीमा किया गया


एडिफिस इंजीनियरिंग ने टावरों के विध्वंस से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करने के लिए 100 करोड़ रुपए का बीमा किया है. बता दें कि 12 जनवरी को शीर्ष अदालत ने 40 मंजिल के इन दो टावरों को ध्वस्त न करने के अपने आदेश का पालन नहीं करने को लेकर बिल्डर की खिंचाई की थी, जिसमें कहा गया था कि इन टावरों को मानदंडों का उल्लंघन करके बनाया गया है. इसके बाद सुपरटेक ने टावरों को गिराए जाने की तारीख के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताया. इन दोनों टावरों में 915 अपार्टमेंट हैं और 21 दुकानें हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2021 को सुपरटेक को इन टावरों को तीन महीने के भीतर गिराने  का आदेश देते हुए  दो महीने के अंदर इनके खरीदारों को उनका पैसा वापस करने को कहा था.


यह भी पढ़ें:


Noida News: नोएडा में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, मांगे थे 30 हजार रुपये


Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने गैंगरेप मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए- पूरा मामला