राकेश टिकैत को विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों का समर्थन, कहा- किसान के मुद्दे पर हम साथ हैं
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. राकेश टिकैट ने उनसे मुलाकात कर बीजेपी पर कड़ा वार किया है.
लखनऊ: विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने आज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को अपना समर्थन दिया. लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्र नेताओं ने राकेश टिकैत से मुलाकात की और अपना समर्थन पत्र सौंपा.
समाजवादी छात्र सभा कांग्रेस की एनएसयूआई आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग एसएफआई समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि, किसानों के मुद्दे पर सब एक साथ हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि ये युवा देश का भविष्य हैं. इनके समर्थन का स्वागत करते हैं.
राकेश टिकैत ने ताले लगे कैफ़े के बाहर की छात्र नेताओं से मुलाकात
बता दें, छात्र नेताओं ने गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के सामने स्थित एक कैफ़े में राकेश टिकैत के साथ मुलाकात की प्लानिंग की थी. लेकिन राकेश टिकैत के आने से पहले ही पुलिस ने इस कैफ़े से सभी छात्र नेताओं को बाहर कर ताला लगवा दिया. इसे लेकर चलटर नेताओं ने काफी विरोध भी किया. मौके पर पहुंचे राकेश टिकैत ने कैफ़े के बाहर ही छात्र नेताओं से मुलाकात की.
राकेश टिकैत का बीजेपी पर वार
राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो किसानों को लाठी से मार के कहेंगे वो किसान नही देश का मजदूर, नौजवान और व्यापारी भी है. बीजेपी की तरफ से हाल ही में राकेश टिकैत के यूपी में आने को लेकर जारी पोस्टर पर कहा कि इसमें बीजेपी ने अपनी मानसिकता दिखाई है. छात्रों के समर्थन पर कहा कि ये युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में फसलों की खरीद नहीं हो रही, घोटाला हो रहा.
रामपुर में ही 200 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ, सरकार को सब कागज दिए हैं, सीबीआई जांच कराएं. गन्ना भुगतान नही हुआ किसानों को, 5 साल से रेट नही बढ़ा, 12 हज़ार करोड़ बाकी किसानों का.
यह भी पढ़ें.