बुलडोजर एक्शन: 'इससे ज्यादा सरकार के खिलाफ टिप्पणी और क्या...', सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अखिलेश यादव
UP By Election: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा पर निशाना साधा, इसे जबरदस्ती कराया हुआ चुनाव बताया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर रोकने के फैसले का स्वागत भी किया.
Sishamau By Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार(13 नवंबर) को कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह चुनाव बहुत ही विशेष परिस्थितियों में हो रहा. इस सीट पर जबरन चुनाव कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने देश में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र भी किया.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. सुप्रीम कोर्ट ने इस(भाजपा) सरकार का प्रतीक बन चुके बुलडोजर के खिलाफ टिप्पणी की है। सरकार के खिलाफ इस फैसले के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं... जो लोग घर तोड़ना जानते हैं उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा.अब किसी का घर नहीं टूटेगा. सरकार के खिलाफ इससे ज्यादा टिप्पणी और क्या हो सकती है.
'अब किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा'
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है. SC ने कहा बुलडोजर चलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.अब किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा. सरकार के बुलडोजर ऐक्शन ने कई परिवारों को तबाह कर दिया.इससे ज्यादा सरकार के खिलाफ टिप्पणी और क्या हो सकती है.कोर्ट ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है.
'हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा'
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, एक दिन हमारे विधायक रिहा होकर हमारे बीच आएंगे और वैसे ही काम करेंगे जैसे पहले करते थे. इस बार बीजेपी 9 की 9 सीटें हारने जा रहे है. 13 तारीख के चुनाव को इन्होंने टाल दिया, लेकिन वे चुनाव हार रहे है.प्रयागराज में विद्यार्थी परीक्षा चाहते है लेकिन सरकार परीक्षा नहीं करा पा रही है.
ये भी पढ़ें: इरफान सोलंकी का जिक्र कर इकरा हसन ने बीजेपी सरकार पर किया बड़ा हमला, सीसामऊ में किया ये दावा