एक्सप्लोरर
Advertisement
धारा 370 संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार
जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले धारा 370 संबंधी आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 संबंधी आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त करने संबंधी राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसके कोर्ट ने तत्काल सुनने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि जस्टिस एन वी रमन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख उसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए किया गया। इस याचिका को दायर करने वाले वकील मनोहर लाल शर्मा ने शीर्ष न्यायालय से अपील करते हुए कहा कि उनकी याचिका को 12 या 13 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।जिस पर पीठ ने शर्मा से कहा कि इस याचिका पर सुनवाई उचित समय पर होगी।
जस्टिस रमन्ना ने उक्त याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि उक्त मामले में चीफ जस्टिस ही उचित आदेश जारी करेंगे। वकील शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान इस मामले को UN के समक्ष भी उठा रहा है। इस पर जस्टिस रमना ने शर्मा से पूछा क्या UN भारतीय संसद द्वारा किए गए संवैधानिक सुधार को रोक सकता है? उन्होंने शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी एनर्जी बचा कर रखें और उसे कानून के तहत दलीलें पेश करने में उस समय इस्तेमाल करिएगा, जब आपकी याचिका सुनवाई के लिए लिस्टेड हो।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि धारा 370 को निरस्त करने के राष्ट्रपति के आदेश की अधिसूचना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। याचिका में धारा 370 को हटाने जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन को भी असंवैधानिक कहा गया है। याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को असंवैधानिक घोषित कर इसे रद्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
धारा 370 खत्म, बौखलाया पाकिस्तान
अनुच्छेद 370 से आजादी के बाद सरकार की चुनौतियां
370 पर लद्दाख के सांसद का कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब
Article 370 scrapped जब अखिलेश यादव ने सदन में सुनाई बैंगन की कहानी