कोर्ट में कुलदीप सेंगर की पेशी, प्वाइंट्स में पढ़ें उन्नाव केस में आज क्या-क्या होना है
उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज सीबीआई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज रेप पीड़िता के एयरलिफ्ट करने के मामले में सुनवाई होगी। पढ़ें उन्नाव मामले में आज क्या-क्या होना है।
-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव केस की दिल्ली की अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है। सीबीआई ने घटना से जुड़े चारों केस की फाइल और चार्जशीट शनिवार को तीसहजारी कोर्ट को सौंप दी थी। कोर्ट ने मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सोमवार को पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई टीम कुलदीप सिंह सेंगर को कल रात करीब 8 बजे सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया गया। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य सभी आरोपियों के नाम पर प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। डिस्ट्रिक्ट जज (वेस्ट) धर्मेश शर्मा ने मामले में मुख्य आरोपी सेंगर समेत सभी आरोपियों के नाम पर 5 अगस्त के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया। इन सभी आरोपियों को इस दिन दोपहर 12:30 बजे तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने बाकी तीन मामलों में सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तारीख तय की है।
-
उन्नाव रेपकांड पीड़िता का रायबरेली एक्सीडेंट का मामले में सीबीआई ने एक्सीडेंट में नामजद आरोपियों को आज पूछताछ के लिए तलब किया है। एफआईआर में नामजद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा नौ अन्य आरोपियों को तलब किया गया है। सीबीआई ने आज एक्सीडेंट के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सिंगर, ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह, शशी सिंह के बेटे रिंकू सिंह समेत 9 लोगों को पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया है। आरोपियों में मनोज सिंह सेंगर के अलावा विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह,कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह और वकील अवधेश सिंह शामिल हैं।
-
उन्नाव रेप कांड पीड़िता की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पीड़िता अभी भी वेंटिलेटर पर है। उसकी हालत जस की तस बनी हुई है। पीड़िता के साथ घायल वकील को वेंटिलेटर से हटा लिया गया है, लेकिन वो अब भी आईसीयू में भर्ती है। पीड़िता को लगातार बुखार की शिकायत बनी हुई है। शनिवार को बताया गया था पीड़िका को निमोनिया हो गया है जिससे तेज़ बुखार है।
-
उन्नाव केस की घायल पीड़िता और उसके वकील को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से बाहर शिफ्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट ने दोनों को दिल्ली के एम्स शिफ्ट करने का संकेत देते हुए, उनके परिवार से राय मांगी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों के परिवार के आग्रह पर फिलहाल इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में ही जारी रखने को कहा था।
-
उन्नाव मामले में रविवार को सीबीआई ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में छापेमारी की। इसके अलावा सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के परिसर पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि कुल 17 स्थानों पर छापे मारे गए। इसी बीच सीबीआई ने कुलदीप सेंगर से सीतापुर जेल में पूछताछ भी की। बता दें कि सीबीआई की टीम सेंगर और शशि सिंह को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी।
-
वहीं, रविवार को सीतापुर जेल से बाहर निकलते वक्त आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये हादसा है या फिर साजिश, इसकी जांच सीबीआई कर रही हैं। उन्होंने सीबीआई की जांच और मीडिया पर पूरा भरोसा है। साथ ही, उन्होंने उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना की।
- उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों का लाइसेंस भी पिछले हफ्ते रद्द किया जा चुका है। सेंगर के नाम पर एक सिंगल बैरल बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर का लाइसेंस था। इन हथियारों के लाइसेंस को रद्द किए जाने की कार्रवाई पिछले 15 माह से जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चल रही थी। गौरतलब है कि पीड़ित पक्ष ने विधायक के हथियाप लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग पूर्व में जिला प्रशासन से की थी। सीबीआई ने 13 अप्रैल, 2018 को विधायक को गिरफ्तार किया था जिसके बाद हथियार लाइसेंस निरस्त करने की कवायद शुरू हुई थी।
- पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ने सीबीआई को पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए एक्सीडेंट की जांच अधिकतम 2 हफ्ते में पूरी करने का निर्देश दिया था। वहीं, पीड़िता के चाचा को रायबरेली जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का भी आदेश सुनाया था।कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता के परिवार को CRPF की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।