Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा
बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार के बाद अब सपा सांसद डॉ एसटी हसन (S T Hasan) का बयान आया है.
![Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा Supreme Court rebuke to Nupur Sharma after that Moradabad MP Dr ST Hasan said apology will not work ann Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/dd529834147c7b5d15617d344b13a680_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी के बाद मुरादाबाद (Moradabad) से सपा सांसद डॉ एसटी हसन (S T Hasan) ने कोर्ट का स्वागत किया है. लेकिन साथ ये भी कहा है कि हम इस बात के लिए कतई राजी नहीं, सिर्फ माफी से काम चल जाये. आप बड़ा क्राइम कर दें, किसी का कत्ल कर दें और उसके बाद माफी मांग लें. ये तो सम्भव नहीं है लेकिन एक ऐसी लेडी जिसके बयान से देश ही नहीं दुनियाभर ने हमारे देश से शिकायत की है.
क्या बोले सांसद?
सांसद ने कहा कि उसके इस बयान के बाद ही उदयपुर में एक कत्ल हो गया. हालात पूरे देश के खराब हो गए. यहां के रहने वालों के बीच दूरियां बढ़ गईं. क्या सिर्फ माफी काफी है, मैं तो इस बात की डिमांड पार्लियामेंट में भी करूंगा. कोई ऐसा बयान चाहे हिन्दू दे या मुसलमान जिसके बयान से पेशवाओं की बेअदबी होती है और लोग आपस में लड़ने मरने को आमादा हो जायें. लोगों की मौत हों जाये तो बयान देने वाले के ऊपर भी कम से कम 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
तुरंत भेजा जाए जेल
सपा सांसद ने कहा कि उसे तुरंत जेल भेजना चाहिए. ये बड़ी विडंबना है कि अभी तक नूपुर शर्मा को हमारी सरकार ने जेल नहीं भेजा. मामूली सी बात में लोग जेल चके जाते हैं. इस बयान से मुसलमान ही आहत नहीं है, 90 प्रतिशत हिदू भाई भी गलत मानते हैं.
सांसद इतने भर से नहीं रुके उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 महीने से ऐसा लग रहा है कि प्लांड तरीके से हमारे प्यार मोहब्बत को कुछ लोग बर्बाद कर रहे हैं. ये देश को कमजोर करने की साजिश है ताकि हमारा देश महाशक्ति ने बन पाए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)