उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा 'कितना वक्त लगेगा सुनवाई पूरी होने में'
उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। निचली अदालत के जज से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इस मामले की सुनवाई कब तक पूरी होगी।
नई दिल्ली, अविनाश तिवारी। उन्नाव रेप कांड में आज सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के जज से पूछा कि उन्हें मामले की सुनवाई पूरी करने में कितना वक्त लगेगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का 45 दिन में निष्पक्ष व तेज ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार छह सितंबर को होगी, जहां पर निचली अदालत में अब तक हुए ट्रायल की रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट के पास होगी।
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है। सभी आरोपियों को तिहाड़ जेल में रखा गया है। उन्नाव रेप पीड़िता केस में एक्सीडेंट के बाद अभी तक सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। इस पर आरोपी शशि सिंह ने भी सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने की मांग की है। वही सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में अभी कुछ वक्त और चाहती है।
पीड़िता की सेहत में हो रहा है सुधार
वही दूसरी ओर रेप पीड़िता के सेहत में सुधार हो रहा है। पीड़ित को आईसीयू से अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और एम्स सूत्रों के मुताबिक आज सीबीआई ने एम्स पहुंच कर पीड़िता का बयान भी दर्ज किया है।
वकील की हालत अभी भी स्थिर
एक्सीडेंट में पीड़िता के साथ घायल हुए वकील की हालत में अभी सुधार जारी है सीबीआई एम्स प्रशासन के सम्पर्क में है जैसे ही वकील की हालात में सुधार होता है सीबीआई पीड़िता के वकील का भी बयान दर्ज करेगी।