नई दिल्ली/अयोध्या,एबीपी गंगा। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुना सकता है। रोज हो रही सुनवाई के बीच गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने साफ कर दिया सभी पक्षों की जिरह 18 अक्टूबर तक निपटा ली जाएं, इसके बाद एक भी दिन अतिरिक्त नहीं दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अयोध्या विवाद पर जल्द फैसला आने की उम्मीद बढ़ गई है। सीजेआई ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि फैसला लिखने में चार हफ्ते का वक्त लगेगा और यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।


सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अयोध्या केस पर सुनवाई का 32वां दिन है। गुरुवार को जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई तो सबसे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस मामले पर अपनी राय आगे रखी। गौरतलब है कि अब तक 31 दिनों की सुनवाई हो चुकी है।


हिंदू पक्षकारों ने अपनी दलीलें रख दी हैं और मुस्लिम पक्षकार की दलीलें जारी हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा कि अगर 18 अक्टूबर तक दलीलें पूरी हो जाती हैं तो चार सप्ताह में फैसला देना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा। बता दें कि चीफ जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।