69,000 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अभ्यर्थियों के नेता की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP में 69,000 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने नेता ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
![69,000 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अभ्यर्थियों के नेता की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? Supreme Court stay on Allahabad hc 69000 recruitment case amrendra patel first reaction 69,000 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अभ्यर्थियों के नेता की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/2c677f3bd06fde48e37696038e3e83171724299627060275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में 69,000 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों में 23 सितंबर तक जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसल के बाद 69,000 भर्ती में आरक्षित वर्ग से आंदोलित अभ्यर्थियों के अगुवा अमरेंद्र पटेल ने पूरे मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अमरेंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ने न्याय की आशा रखते हुए योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
अमरेंद्र ने लिखा कि- इस मामले में 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट डबल बेंच ने एक फैसला दिया था. जिसे अनारक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थीयों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने और सरकार ने इस फैसले को सही माना हैं. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सरकार से इसका पालन किए जाने के लिए आग्रह भी किया. लेकिन सरकार इस पर आगे नहीं बढ़ पाई और अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने लिखा कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया. एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है. लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली करती रही. अब यह ममला सुप्रीम कोर्ट में है.
69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई
— अमरेन्द्र पटेल बाहुबली (@amrendra566) September 9, 2024
- अगली सुनवाई 23 सितंबर को
नई दिल्ली / लखनऊ. उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई . अब इस मामले की सुनवाई 23 को सितंबर को होगी.
अगली सुनवाई में सभी पक्ष अपना रिटेन सब्मिसन… pic.twitter.com/GnKvsgPhdB
अमरेंद्र ने अपने बयान में कहा कि आरक्षण नियमों के पालन किये जाने की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. उन्होंने ने कहा इस भर्ती में व्यापक स्तर पर आरक्षण घोटाला हुआ है और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टी की है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गठित कमेटी ने भी इस पर अपनी मोहर लगाई थी. जब 13 अगस्त 2004 को हाई कोर्ट लखनऊ डबल बेंच का फैसला आया तो उसके बाद स्पष्ट हो गया कि हम दलित पिछड़ों के साथ अन्याय किया गया था. अब ममला सुप्रीम कोर्ट में आया है हमें पूरी उम्मीद है कि हमें यहां भी न्याय मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)