Ayodhya Case Verdict LIVE UPDATES: अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला- विवादित जमीन रामलला को, केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण का आदेश
LIVE
Background
लखनऊ/अयोध्या, एबीपी गंगा। 70 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। अयोध्या राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का आज ऐतिहासिक फैसला आने वाला है। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगी। इस बेंच में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।
इस ऐतिहासिक फैसले से पहले यूपी समेत देश के संवेदनशाली इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर हैं। हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उधर, सुप्रीम कोर्ट की भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। ITO की तरफ से सुप्रीम कोर्ट जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड लगाकर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात 2 बजे से ही सड़कों पर मुस्तैद है। इन बैरिकेड को पास करने की कुछ लोगों को ही इजाजत दी जाएगी। वहीं, सीजेआई रंजन गोगई के निवास 5 कृष्णा मेनन मार्ग पर भी हाई अलर्ट है। उनके घर के दोनों तरफ की सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सड़क पर वाहन को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है।
फैसला सुनाने वाले चेहरे
- प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ फैसला सुनाएगी
- 16 अक्ट्रबर को संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई पूरी की थी।
- पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की।
स्कूल-कॉलेज बंद
उधर,फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य तरह के शैक्षणिक या प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सभी को सोमवार तक के लिए बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Ayodhya Case: राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
अयोध्या भूमि विवादः कोर्ट के फैसले से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील
अयोध्या केस: फैसले से पहले सीएम योगी ने की अहम बैठक, वातावरण खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई