(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush Movie: फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 'टपोरी भाषा के इस्तेमाल ने लोगों को आहत'
Film Adipurush Dialogues: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान श्री राम पर बनी फिल्म में टपोरी भाषा के इस्तेमाल से लोग आहत हैं.
Film Adipurush Controversy: फिल्म अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. जिसके बाद इस फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. फिल्म में कई ऐसे डायलॉग हैं जिन्हें लेकर आम आदमी से लेकर खास आदमी तमाम लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. लोग फिल्म की भाषा को लेकर फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस सूची में अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल हो गई हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर फिल्म के डायलॉग पर सवाल उठाते हुए कहा मनोज मुंतशिर पर भी निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं, मर्यादापुरुषोत्तम हैं ऐसे भगवान श्री राम पर बनी फिल्म में टपोरी भाषा के इस्तेमाल ने लोगों को आहत किया है. देश के करोड़ों लोगों की भगवान श्रीराम में आस्था है. इसके साथ ही उन्होंने रामानंद सागर की रामायण का भी जिक्र किया. सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज मुंतशिर पर निशाना साधते हुए कहा कि चाटुकारिता के बल पर सस्ती लोकप्रियता तो मिल जाएगी लेकिन हुनर नहीं होना आड़े जरूर आ जाएगा.
सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'हमारे आराध्य भगवान श्रीराम मर्यादापुरुषोत्तम है और प्रभु श्री हनुमान सौम्यता और गम्भीरता का प्रतीक हैं. 1987 में जब श्री रामानन्द सागर ने रामायण धारावाहिक बनाया, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी ने कहा था, “रामायण ने लाखों दर्शकों के मन-मस्तिष्क को प्रज्वलित कर दिया है. ‘रामायण’ ने विशेषतौर पर देश के युवाओं में भारत की महान संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों का संचार किया है.” उस रामायण के लेखक रामानन्द सागर जी थे, जिन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को टपोरी भाषा से आहत नहीं किया अपितु सियाराम की एक मधुर, सौम्य और मनमोहक छवि समाज के मन-मस्तिष्क पर अंकित कर दी.
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि, धर्म और धर्म के कारोबार में यही अंतर है. अपनी चाटुकारिता के बल पर सस्ती लोकप्रियता तो मिल जाएगी, बड़े शो भी मिल जाते हैं, लेकिन हुनर ना होना आड़े ज़रूर आता है. जो हनुमान को ‘तेरे बाप की जली’ कहलवा दे, वो लेखक तो विद्रूप है ही, लेकिन हिंदू भी बड़ा भोंडे क़िस्म का है.
सुप्रिया श्रीनेत ने इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, रामानंद सागर और रामायण के प्रमुख किरदारों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही लगातार फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. फिल्म देखकर आने वाले दर्शकों का कहना है कि फिल्म में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है वो कतई ठीक नहीं है. यही नहीं फिल्म में जिस तरह से रामायण के किरदारों को दिखाया गया है उस पर लोगों ने आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें, महेंद्र भट्ट से मिले सतपाल महाराज, बंद कमरे में हुई बात