भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर करारा पलटवार किया है. कृष्णम द्वारा यह दावा किए जाने पर कि राहुल गांधी दोनों सीटों से हार रहे थे, सुप्रिया ने कहा कि झूठ बोलना बीमारी होती है और मानसिक संतुलन खो देना उसके आसपास होता है.. अच्छे डॉ को जानती हूं, उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार हूं. 


वहीं झारखंड के मंत्री के PS के नौकर के घर ED की रेड पर पीएम मोदी के बयान के संदर्भ में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि डकार लेकर पचा नहीं पा रहे, इनो पी रहे तब भी पच नहीं रहा है.  बीफ कंपनी से चंदा लिया, इलेकटोरल बांड के जरिए खाया. अब पचा नहीं पा रहे हैं. दरअसल, ED के छापे में करोड़ो रूपये मिलने का अनुमान इस रेड पर पीएम मोदी बोले ने कहा था कि झारखंड में नोटों के पहाड़ मिले हैं. घर जाओगे तो टीवी पर देखना. एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा.जो खाएगा वो जेल जाकर के खाना खाएगा.मुझे पाई -पाई बचानी चाहिए की नहीं चाहिए? 


प्रमोद कृष्णम के दावे पर बोलीं सुप्रिया
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया था कि जब राम मंदिर पर फैसला आया तो राहुल गांधी ने अमेरिका के रहने वाले के एक शुभचिंतक के इशारे पर कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो हम सुपरपावर कमीशन बनाकर राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे. जब शाह बानों का फैसला पलटा जा सकता है तो राम मंदिर का फैसला क्यों नहीं? इस पर सुप्रिया ने कहा कि ये कौन हैं... सरकार के नुमाइंदे हैं क्या...बीजेपी सांसद हैं क्या मानसिक रोग से ग्रस्त लगते हैं...खर्च उठाने को तैयार हूं.


DNA पर आई चुनावी लड़ाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप


पुंछ में आतंकी घटना पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आतंकवाद का काम कायर करते हैं आतंकवादियों का सर्वनाश होना चाहिए. घटना को 3 दिन हो गए एक भी पीएम मोदी को बयान श्रद्धांजलि के ऊपर नहीं आया. पीएम का बयान ना आना शर्मनाक है. पीएम अगस्त 2019 से एक शब्द संवेदना का नहीं देते जब किसी की शहादत कश्मीर में होती है.