रायबरेली: राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक का सबसे बड़ा चंदा 1 करोड़ 11 लाख रुपए रायबरेली के ग्राम तेजगांव में सुरेंद्र सिंह देंगे. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सबसे बड़ा चंदा लेने और अभियान का शुभारम्भ करने खुद रायबरेली पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह 11 बजे चंपत राय तेजगांव पहुंचेंगे. राम मंदिर का चंदा जुटाने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन भी बनवाए हैं. विशेष एप के जरिए श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण महाभियान की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसमें एक-एक रसीद के बारे में रियल टाइम जानकारी होगी.
धन संचय अभियान शुरू हो रहा है
गौरतलब है कि, राम नगरी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर आज से धन संचय अभियान शुरू हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और वीएचपी मिलकर देश भर में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू कर रहे हैं. यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा और इसके तहत देश भर में करीब 13 करोड़ के परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
65 करोड़ लोगों तक पहुंचने की तैयारी
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है उसे श्री राम मंदिर संग्रह निधि अभियान का नाम दिया गया है. इसके तहत आज से लेकर 27 फरवरी तक देशभर में करोड़ों लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. करोड़ों लोगों जो पैसा लिया जाएगा वो श्री राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. वीएचपी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग देश भर के करीब 5 लाख 50 हजार गांवों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: