Baghpat News: जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, दवाई न मिलने की शिकायत पर की जांच, स्टोर से हुई बरामद
यूपी के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने शुक्रवार को बागपत (Baghpat) जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर वे काफी नाराज दिखे.
UP News: बागपत (Baghpat) पहुंचे यूपी के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्हें जो भी खामियां मिली, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में मरीजों से बातचीत करते हुए फीडबैक लिया. एक मरीज ने अस्पताल से बाहर से दवाई लाने की बात पर मंत्री ने नाराजगी जताई और बाद में मंत्री को वह दवाई अस्पताल के स्टोर में ही मिली. इस दौरान टूटी कुर्सी पर भी मंत्री नाराज हुए. सुरेश खन्ना ने अधिकारियों के साथ कानून और विकास कार्यों की भी समीक्षा की.
कश्मीर पर क्या बोले मंत्री?
उसके बाद मंत्री ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 2019 में कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से वहां के लोग खुद को खुशहाल महसूस कर रहे है. कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के नाम पर अलगाववाद फैलाने और फंडिंग करने वालों को जेल भेज दिया गया है. अब वहां पर कानून चलता है, अगर कोई अपराध करेगा तो कानून वहां पर अपना काम करेगा. आज भारत कितना ताकतवर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रूस-युक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भारत को आमंत्रित आमंत्रित कर रही हैं.
रोजगार पर दिया जवाब
रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार को भी बढ़ावा दे रही है. अभ्युदय योजना में चयनित जनपद बागपत के 150 बच्चों को बड़े-बड़े कम्पिटिशन की कोचिंग दी जाएगी. वित्तमंत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए हमले के लेकर कहा कि वहां जैसे भी आवश्यकता हुई, वहां पर वैसा निर्णय लिया गया. जिन लोगों ने हमले किए और हमलों के आरोपी हैं, वो कानून से ऊपर नहीं हैं. ये वो सरकार नहीं है कि जो किसी भी प्रकार की नरमाई बरतें और कानून अपना काम करेगा. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
ये भी पढ़ें-
UP News: सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त आदेश, ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार