सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है : सुरेश राणा
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने कैराना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कैरान से पलायन रोकने में कामयाब रही है। गौरतलब है कि सुरेश राणा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट मंत्री के रुप में पदोन्नति किये गये हैं
शामली, एजेंसी। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति पाने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे सुरेश राणा ने बुधवार को फिर आरोप लगाया कि कुछ साल पहले कई हिंदू परिवारों को कैराना से विस्थापन के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में स्थिति बदली है। सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है ।
कैराना में एक स्वागत सभा को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि यह वही कैराना है जहां से लोग पलायन करने को मजबूर होते थे। यह वही कैराना है, जहां पर खुलेआम व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। आज योगी जी के कारण कैराना में शांति व्यवस्था कायम हुई है लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिवंगत भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यह दावा कर विवाद पैदा कर दिया था कि कानून-व्यवस्था और प्रशासन की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के चलते कैराना से हिंदू विस्थापित हो रहे हैं। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में राणा पर भी आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन दंगों में 60 लोग मारे गए थे।
राणा ने कहा कि ' योगी सरकार ने शामली जनपद की विद्युत समस्या को देखते हुए 738 करोड रुपए का एक बिजलीघर मंजूर किया है। इसके साथ-साथ विकास की तमाम योजनाएं शामली में चल रही है। यही नहीं कैराना कस्बे में मुख्यमंत्री ने पीएसी कैंप की स्थापना का प्रस्ताव पास कर दिया है ।
सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जनपद शामली पहुंचे सुरेश राणा का स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश की सीमा कैराना के यमुना ब्रिज से ही गाड़ियों के काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । सुरेश राणा शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते है ।