प्रयागराज IERT में मंत्री कमल रानी का औचक निरीक्षण, गंदगी देख लगाई अफसरों की क्लास
आईईआरटी संस्थान का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कैंपस में गंदगी देख कर भड़क गईं। मंत्री ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी ली।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने गुरूवार को प्रयागराज के आईईआरटी संस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंपस में गंदगी देखकर वह अफसरों पर भड़क गईं और उन्हें जमकर डांट पिलाई। मंत्री को गंदगी व अव्यवस्था नजर आई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
आईईआरटी यूपी सरकार का टेक्निकल एजूकेशन देने का नामी संस्थान है। मंत्री ने पूरे कैंपस का दौरा किया और इस दौरान उन्हें जगह जगह गंदगी व अव्यवस्था देखने को मिली। मंत्री ने इस गंदगी पर बड़ी कार्रवाई किये जाने का संकेत दिया है। वहीं, आईईआरटी पहुंचकर मंत्री ने जब प्रयागराज मंडल के कमिश्नर से इस बारे में फोन पर बात की तो कमिश्नर ने कहा कि आपको बता कर आना चाहिए था।
मंत्री कमल रानी जब अचानक आईईआरटी कॉलेज पहुंची तो हड़कंप मच गया। मंत्री जैसे ही कॉलेज परिसर पहुंची तो अव्यवस्था और गंदगी देख कर भड़क गईं उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम तो खुद साफ सफाई के लिए झाड़ू लेकर खड़े रहते है लेकिन यहां तो गंदगी भरी पड़ी है।
मंत्री ने छात्रों से भी पूछताछ की तो छात्रों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। मंत्री ने वाराणसी और रायबरेली के कॉलेजों की तारीफ करते हुए प्रयागराज के आईईआरटी कॉलेज को बेहद गंदा बताया। उन्होंने यहां की बदइंतजामी पर बड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है।