Ropeway in Varanasi: वाराणसी में अब पर्यटन को नया रूप देने की तैयारी है. वाराणसी में जल्द ही रोपवे की सेवा शुरू होने जा रही है. इसे लेकर सर्वे जारी है और पर्यटक भी इसे बड़ी पहल मान रहे हैं. धार्मिक नगरी में रोपवे सेवा का प्लान किया जा रहा है, वाराणसी में सर्वे टीम ने इसके लिए चार स्थानों का चुनाव किया है. यहां पांच किलोमीटर के क्षेत्र में चार स्टेशन बनाए जाएंगे. वाराणसी के यातायात व्यवस्था के साथ ही पर्यटन के लिए रोपवे वरदान साबित होगा.
आपको बता दें कि वाराणसी में आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद यातायात व्यवस्था लोगों को परेशान करती है. रोपवे के लिए बन रहे प्लान के तहत इसकी शुरुआत कैंट स्टेशन से होगी और गिरजाघर पर समापन किया जाएगा. इसके जरिए आने वाले यात्रियों को बाबा विश्वनाथ धाम और घाट के सुगम दर्शन कराए जाएंगे.
रोपवे के लिए केंद्र सरकार की टीम और वीडीए की टीम का फाइनल सर्वे हो चुका है और अब इस पर डीपीआर के बाद काम शुरू होगा. काशी आने वाले पर्यटक यहां के जाम से कहीं न कहीं परेशान दिखाई देते थे लेकिन अब कैंट स्टेशन के बाहर उन्हें सामान के साथ मन्दिर तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी लिहाजा पर्यटक भी इस सूचना से उत्साहित हैं. नए दौर में काशी को नया रूप देने वाला रोपवे लोगों के उत्साह का कारण है लोग इंतजार में हैं जब आसमान से काशी का दीदार कर सकें.
इसे भी पढ़ेंः
ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब में चली जाएगी कांग्रेस की सत्ता? AAP, अकाली दल और बीजेपी का जानें हाल
यह भी देखेंः