Surya Grahan 2022: यूपी समेत देशभर में मंगलवार को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने जा रहा है. यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. इस दौरान राजधानी लखनऊ में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण करीब 53 मिनट तक रहेगा. वहीं सूर्य ग्रहण से पहले सूतक के चलते सभी मंदिरों के कपाट बंद रखे गए हैं. जिसकी वजह से भक्त मंदिर के बाहर से ही माथा टेक कर वापस लौट रहे हैं.


लखनऊ में सूर्य ग्रहण मंगलवार को शाम 4:29 से लेकर 5:22 तक रहेगा. सूर्य ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से सूतक लग जाता है. ऐसे में सुबह 4:29 पर सूतक शुरू हो चुका है. इसके चलते मंगलवार को मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार का दिन होने के बाद भी हनुमान मंदिरों के बाहर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. वहीं राजधानी के के हनुमान सेतु मंदिर की बात करें तो शाम 6:30 पर मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोले जाएंगे.


Surya Grahan 2022: अगले 15 घंटों तक बंद रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, बुधवार को मंगला आरती के बाद खुलेंगे कपाट


प्रयागराज में 44 मिनट तक रहेगा प्रभाव
हालांकि जिन जगहों पर सूर्यास्त पहले होगा वहां मोक्ष काल पहले ही खत्म हो जाएगा.  प्रयागराज के ग्रह नक्षत्रम ज्योतिष शोध संस्थान की अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित गुंजन वार्ष्णेय के मुताबिक इस सूर्य ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. उनके मुताबिक ग्रहण और सूतक काल के दौरान गंगा और दूसरी पवित्र नदियों में खड़े होकर मंत्रों का जाप और स्नान करने से ग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है. प्रयागराज में ग्रहण का प्रभाव 44 मिनट तक रहेगा.


जबकि राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे. दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम के कपाट भी सूर्य ग्रहण के कारण बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं मथुरा में भी बांके बिहारी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.