Surya Grahan 2022: लखनऊ में भी दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, आसमान में कटा नजर आया सूरज
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों ने मंगलवार को आकाशीय घटना का अद्भुत नजारा देखा. राजधानी लखनऊ में भी सूर्यास्त से पहले लोगों ने सूरज का बदला स्वरूप देखा. इस दृश्य को लोग कैमरे में कैद करते भी नजर आए.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) और यहां के लोग मंगलवार को खगोलीय घटना (Celestial Events) के साक्षी बने. दिवाली के ठीक अगले दिन यहां आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) देखा गया. सूर्यास्त से ठीक पहले सूरज गहरा नारंगी रंग का दिख रहा था और इसका एक हिस्सा कटा हुआ था. खगोल विज्ञान में रुचि लेने वाले लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह था. हालांकि इसे धर्म से जोड़कर देखने वालों ने सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान और दान किया. लखनऊ में 53 मिनट तक आंशिक ग्रहण देखा गया.
सीएम योगी ने गोरखपुर में देखा सूर्य ग्रहण
लखनऊ में शाम 04:36 बजे सूर्य ग्रहण शुरू हो गया था और शाम 05:29 बजे समाप्त हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ सूर्य ग्रहण के दौरान गोरखपुर में थे. उन्होंने वीर बहादुर सिंह प्लेनेटोरियम में टेलीस्कोप और स्पेशल चश्मे की मदद से खगोलीय घटना का दीदार किया. उन्होंने ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों से भी जानकारी जुटाई. यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी ने ग्रहण की समय और ग्रहों की स्थिति के बारे में वैज्ञानिकों से जानकारी हासिल की. गोरखपुर में 52 मिनट तक आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आया.
सीएम ने गोरखपुर में साइंस पार्क बनाने की दिए निर्देश
सीएम योगी ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे नंगी आंखों से ग्रहण न देखें. सीएम योगी ने कहा कि जो भी इस खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं उनके लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिए. सीएम ने पत्रकारों के लिए विशेष चश्मे की व्यवस्था की थी. पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मांड की कई रहस्यों का खुलासा अभी होना बाकी है. इन रहस्यों से पर्दा हटने से मानवों के कल्याण का रास्ता तैयार हो सकता है. उन्होंने गोरखपुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह यहां साइंस पार्क तैयार करें और इससे जुड़ा प्रस्ताव सरकार को जल्द भेजें.
ये भी पढ़ें -
मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग