Surya Grahan 2022: यूपी समेत देशभर में मंगलवार को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने जा रहा है. यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण के वजह से वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) दोपहर 3.30 मिनट से बंद हो जाएगा. इस बाद ये मंदिर अगले 15 घंटों तक बंद रहेगा.
दरअसल, दिपावली के अगले दिन मंगलवार 25 अक्टूबर को खंडग्रास यानी आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4:15 से होगी. जबकि भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4:15 से होगी. हालांकि दोपहर 3.30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद मंदिर के कपाट अगले दिन यानी बुधवार को सुबह 6.02 बजे दोबारा खुलेंगे.
इस दौरान मंदिर में दर्शन और पूजन के साथ सप्तर्षि आरती, श्रंगार भोग आरती और शयन आरती नहीं होगी. फिर मंदिर के कपाट बुधवार को सुर्योंदय के बदा यानी करीब 6.02 बजे दोबारा खुलेंगे. तब मंदिर में सुर्योदय के पश्चात मोक्ष पूजा और मंगला आरती होगी. इस दौरान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
इन मंदिरों में कब खुलेंगे कपाट?
वहीं अन्नपूर्णा मंदिर में भी मंगलवार की दोपहर करीब डेढ बजे कपाट बंद हो जाएंगे. इसके बाद अगले दिन सूर्योदय के बाद करीब 6.30 बजे कपाट खुलेंगे. जबकि वाराणसी के ही संकट मोचन मंदिर में मंगला आरती के बाद कपाट बंद हो जाएंगे. हालांकि मंगलवार को ही मंदिर शाम सात बजे खुल जाएगा.
बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा. यह ग्रहण नई दिल्ली, कोलकाता, उज्जैन, वराणसी और मथुरा समेत तमाम शहरों में देखा जा सकता है. जबकि पूर्वोत्तर भारत यानी मेघालय के आसपास और असम के गुवाहाटी के आसपास के हिस्सों में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा.