इस स्टार ने सारा अली खान के साथ काम करने से किया इंकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
सारा अली खान इन दिनों हर किसी की चहेती बनी हुई हैं। बहुत ही कम समय मेंं सारा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैं। सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। उस वक्त दोनों के लिंगअप की खबरें भी काफी आम थी, लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ पहले जैसा नही रहा है। हाल ही में दोनो को एक एड फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन सुशांत ने सारा के साथ काम करने से मना कर दिया। अब सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप में हैं तो वही सारा कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल कर रही हैं।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की न्यू-बी सारा अली खान इन दिनो हर किसी की चहेती बनती जा रही है। इतने कम समय में ही सारा ने अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। यही वजह है कि आए दिन सारा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मे बनी रहती हैं। सारा ने अब तक केवल 2 ही फिल्मों मे काम किया है, लेकिन सिर्फ दो ही फिल्मों के बाद सारा ने हर किसी के दिल में घर कर लिया है।
ये तो आप सभी जानते ही हैं, कि सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड मे एंट्री की थी, और दर्शको ने दोनो की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया था, उस समय सारा और सुशांत के लिंकअप की खबरें भी खूब जोरो पर थी। दोनो के फैंस इस जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। लेकिन अब तो लगता है कि जैसे फैंस का ये ख्वाब सिर्फ एक ख्वाब बनकर ही रहने वाला है। जी हां कुछ ऐसा ही कहना है सुशांत सिंह राजपूत का।
सुशांत का कहना है कि अब वो सारा के साथ कभी भी काम नही करना चाहते हैं, फिल्में तो दूर की बात हैं, सुंशात अब सारा के साथ एड फिल्मों मे भी काम नही करना चाहते। खबरों की माने तो एक बड़ी इलेक्ट्रोनिक्स कम्पनी अपनी नई एड फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की हिट जोड़ी को कास्ट करना चाहती थी। लेकिन सुशांत ने इस एड में काम करने से मना कर दिया, जिसकी वजह सारा बताई जा रही है। एक समय था जब दोनो एक-दूसरें के प्यार मे पागल थे। दोनो अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आये, लेकिन सारा की मम्मा अमृता सिंह की वजह से दोनो ने एक-दूसरे से दूर रहना ही ठीक समझा। क्योकि अमृता सिंह को सारा का सुशांत के साथ मेल-मिलाप काफी खलता था, और वो नही चाहती थी कि सारा अपने करियर के शुरुआत मे किसी भी तरह के लिंकअप की वजह से सुर्खियों में आए।
वैसे आपको बता दे कि इन दिनो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के प्यार की खबरें भी खूब परवान चढ़ रही हैं। कार्तिक और सारा जल्द ही डायरेक्टर इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म लव आज कल के रीमेक मे नजर आने वाले हैं। दोनो इन दिनो एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन सारा की आने वाली फिल्म कुली न0.1 के सेट पर पहुचें थे अपनी लैडी लव का बर्थडे सेलिब्रेट करने।अब इन दोनो का इस तरह मिलना-जुलना इनके लव को कंफर्म कर रहा है।
वही बात करे सुशांत सिंह राजपूत की तो इन दिनो सुशांत जलेबी फैम एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती को डेज कर रहे हैं। साथ ही खबरें ये भी आ रही है कि सुशांत रिया को लेकर काफी सीरियस हैं और रिया से शादी भी करना चाहते हैं, लेकिन रिया अभी इस रिश्ते को लेकर थोड़ा और वक्त चाहती हैं।
अब देखना होगा कि सारा और सुशांत के फैंस इन दोनो की जोड़ी को एक साथ कब और किस फिल्म में देख पाते हैं।